चुनाव काम से मुक्त रहेंगे पशु चिकित्सक
रांची। झारखंड के विभिन्न
जिलों में कार्यरत पशु चिकित्सक नगर निकाय चुनाव से मुक्त रहेंगे। इस संबंध में राज्य
निर्वाचन आयोग के सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने सभी उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने
लिखा है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका में निर्वाचन
कार्य से मुक्त कर्मियों की सूची में पशु चिकित्सक भी शामिल हैं। इसके आलोक में उन्होंने
उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त रखने की बात कही है।
जानकारी हो कि इंडियन वेटनरी
एसोसिएशन के महासचिव डॉ एसके सिन्हा ने पशु चिकित्सकों को चुनाव के काम से मुक्त
रखने का आग्रह किया था। उन्होंने निर्वाचन आयोग के आदेश का हवाला भी दिया था। महासचिव ने राज्य
के सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी को पत्र लिखकर पशु चिकित्सकों को दिशा-निर्देश जारी
करने का अनुरोध किया है।


No comments