Video Of Day

Latest Post

धान लदे ट्रक ने ऑटो को चपेट में लिया, एक की मौत


रांची। राजधानी में लालपुर थाने क्षेत्र के लालपुर चौक के पास एक धान लदे ट्रक (CG 04JB 6105) दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस दौरान एक ऑटो को चपेट में लेते हुए ट्रैफिक पोस्‍ट पर जबरदस्‍त टक्‍कर मारा। इसके बाद पलट गया। ऑटो में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची। घायलों को रिम्स में भर्ती कराया। इसमें से एक मनोज की मौत हो गई। दो का ईलाज चल रहा है। घटना छह मार्च की अहले सुबह चार बजे की बताई जा रही हैा दुर्घटना होने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इसमें खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उसमें रखी धान की बोरिया सड़क पर‍ बिखर गई। इससे सुबह में आन-जाने में लोगों को परेशानी हुई।


नए तरीके से मूर्ति सुसज्जित किया जाएगा
अग्रवाल सभा के अध्‍यक्ष विनोद कुमार जैन ने बताया कि चौक  पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया है। मूर्ति को  थोड़ा नुकसान पहुंचा है। जल्‍द से जल्‍द पुन: चौक को मूर्ति के साथ सुसज्जित किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते अध्‍यक्ष सहित मंत्री रतन मोर, पवन पोद्दार, कौशल राजगढि़या, अशोक नारसरिया, प्रमोद कुमार अग्रवाल घटना स्‍थल पर पहुंचे। यातायात व्‍यवस्‍था सुगम बनाने में मदद की। उधर, मंत्री ने लालपुर थाना में ट्रक के विरुद्ध प्रा‍थमिकी दर्ज कराई। दोषी व्‍यक्ति के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

No comments