Video Of Day

Latest Post

चोरी का मोबाईल बेचकर करते थे मस्‍ती


  • पुलिस ने छह नाबालिगों को दबोचा

बोकारो। सभी नाबालिग थे। चोरी का मोबाईल बेचकर मस्‍ती करते थे। पुलिस के हत्‍थे चढ़े तो इसका खुलासा हुआ। हरला थाना पुलिस ने 23 चोरी के मोबाईल के साथ छह नाबालिग चोरों को दबोचा है। सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में हरला थाना इलाके में चोरी घटना में तेजी से बढ़ी थी। इसे लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। चोरी के मोबाईल को ये नाबालिक चोर कम दाम में बेचकर बिंदाज जीवन जीते थे। सभी पकड़े गए नाबालिक चोर सेक्टर आठ और नौ की झोपड़ी के रहने वाले है। ये सभी रात में घरों की खुली खिड़की से मोबाईल, पैसे और अन्य सामानों की चोरी किया करते थे।

डीएसपी ने बताया कि थाने में 23 मार्च की रात को थाना क्षेत्र के तीन आवासों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान में सभी को धार दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर सामान्य मोबाइल के साथ 16 स्मार्ट फोन बरामद किया गया। हालांकि चोरी हुए मोबाईल का किसी भी शिकायत कर्ता ने कागजात थाने में उपलब्ध नही कराया है। चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी अजीत अरुण एक्का, एएसआई सुबोध प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, सुकरा उरांव और कल्याण उरांव की भूमिका रही।

No comments