Video Of Day

Latest Post

राजधानी : हत्‍या के 24 घंटे के अंदर पकड़ाया आरोपी

घटना स्‍थल का फाईल फोटो

रांची। पुलिस ने हत्‍या के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली स्थित कुरैशी मुहल्ला में रहने वाले सलाम खान (48 वर्ष) को मंगलवार की शाम 6.30 बजे गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हत्या के आरोपी बाइक सवार अपराधी को रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय थी। आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी।

एजेंट का काम करता था सलाम
मृतक सलाम खान
सलाम खान कांटाटोली बस स्टैंड में एजेंट का काम करता था। इसके साथ ही उनका डीप बोरवेल का भी उनका काम था। सलाम खान को उनके घर के ठीक सामने गोली मारी गई थी। उसे दो गोली लगी। घटना के बाद सिटी डीएसपी राज कुमार मेहतालोअर बाजार थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा सहित लालपुरपुंदागकोतवाली और चुटिया थानेदार भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।
परिवार वालों ने घटना के बाद हत्या का आरोप कांटाटोली चौक के पास ही रहने वाले अपराधी मोइनुद्दीन कुरैशी पर लगाया था। पुलिस ने मोइनुद्दीन कुरैशी को ही पकड़ा है।

No comments