Video Of Day

Latest Post

अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट में उठा भयानक तूफान, 5 की मौत

न्यूयॉर्कअमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट में उठे भयानक तूफान से शनिवार को 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 90 हजार से ज्यादा घरों की पावर सप्लाई पूरी तरह बंद हो चुकी है, जिससे करीब 7 लाख लोग बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं। तूफान के चलते पूर्वी तट पर रहने वाले लोगों को भारी बारिश का भी सामना करना पड़ रहा है। इन हालातों के चलते देशभर में अबतक करीब 3 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल की गई हैं। वहीं रेल ऑपरेटरों ने भी पूर्वोत्तर और मध्यपश्चिम में अपनी सेवाएं रोक दी हैं।

अमेरिका के न्यूजपेपर वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, कई इलाकों में हवाएं इतनी तेज हैं कि पेड़ अपनी जड़ों से उखड़कर गिर रहे हैं, साथ ही तूफान से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। ज्यादातर लोग इन्हीं पेड़ों और घरों के मलबे में दबने से मरे हैं। अधिकारियों ने बॉस्टन के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकाना तलाश करने की जानकारी दी है।

तूफान की गति इतनी तेज है कि पॉवर लाइन्स अपने आपर टूटकर गिर रही हैं। वॉशिंगटन में भी लोगों को पाॅवर सप्लाई की कमी से परेशान होना पड़ रहा है। मौसम के हालात बिगड़ने से शुक्रवार को ज्यादातर सरकारी दफ्तर बंद ही रहे। वॉशिंगटन में खराब मौसम से राष्ट्रपति ट्रम्प को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें मजबूरन एयरफोर्स वन के स्टेशन एंड्रू एयरबेस की जगह डूलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करना पड़ा।

No comments