Video Of Day

Latest Post

गोड्डा: गायत्री मंदिर में होलिका दहन

गोड्डा। नहर चौक स्थित गायत्री मंदिर में होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों पूजा-पाठ कर पवन पर्व होली की शुरुआत की।  यह अनोखी परम्परा है, जो सालो से चली आ रही है। मौके पर अक्षत, पुष्प, नैवेद्य से होलिका स्थल पर पूजा हुआ। पूजन के बाद भक्त नए वर्ष के आगमन के साथ घर-परिवार सहित देश में सुख-शांति की शुभकामनाएं दिया। प्रतिवर्ष के संवत के आनंदपूर्ण, सुख-शांति से व्यतीत होने की कामना की, साथ ही नहर गायत्री मंदिर के लोगों ने अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर समाज में सुख शांति लाने की मन्नत भगवान से मांगा।

No comments