सरहुल को लेकर रांची पुलिस अलर्ट
रांची। प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पुलिस HQ से भी अतिरिक्त ऑफिसर्स और जवानों की प्रतिनियुक्ति हुई है। इधर आज देर शाम तक एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ लंबी मीटिंग की और सभी को कई टास्क दिए। एसएसपी की मीटिंग में हाल के दिनों में जमीन विवाद के कारण हुई हत्याएं और अन्य क्राइम टॉप प्रियॉरिटी में रहे। इनके डिटेक्शन और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति भी बनी। साथ ही लगातार गश्त करने और छिनतई समेत अन्य अपराधों पर लगाम के भी टास्क दिए गए।

No comments