Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी मंच ने नव जन्‍मी बच्चियों का स्‍वागत किया


रांची। मारवाड़ी युवा मचं ‘सर्मपण’ शाखा रांची के सदस्‍यों ने मार्च के पहले दिन जन्‍मी बच्चियों का स्‍वागत किया। लगातार तीसरे महीने ‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया। इसके तहत उनकी माताओं का सम्मान किया गया। उन्‍हें नए वस्‍त्र, हॉर्लिक्‍स, बेबी किट, फल, दूध बोतल, हगिज आदि दिया गया। 
राजधानी के पुरूलिया रोड स्थित रांची सदर अस्पताल में कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष नेहा पटवारी ने बच्चि‍यों के संरक्षण देने और पढ़ाने की बात कही। मौके पर सचिव अन्‍नु पोद्दार, कोषाध्‍यक्ष पिंकी अग्रवाल, र्कायक्रम संयोजक सुजाता डोकानिया, रश्मि मालपानी, रक्षा अग्रवाल, प्रेरणा पटवारी भी मौजूद थीं।

No comments