Video Of Day

Latest Post

मतदान से पहले भारी मात्रा में शराब बरामद


रांची। नगर निगम चुनाव में मतदान से पहले राजधानी के मेसरा और कांके में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। रांची एसडीओ अंजली यादव के के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जानकारी के मुताबिक गुप्‍त सूचना के आधार पर रांची में नगर निकाय चुनाव को लेकर छापेमारी की गई। अवैध शराब की सूचना दी गई थी। मेसरा ओपी और कांके के बोड़ेया इलाके में छापेमारी हुई। दोनों छापेमारी में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। 
कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया गांव स्थिति संस्कार रेस्टोरेंट में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी हुई। छापेेमारी में एक लाख चार हजार बरामद हुए। शराब की बोतलें ज़ब्त की गई। गांव के अरुण भंडार के मालिक अरुण केसरी की दुकान और मकान में भी छापामारी की गई, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। होटल के संचालक और मैनेजर सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। कल उन्‍हें जेल भेजा जाएगा। कांके की दुकान को सील कर दिया गया है।

No comments