बैंक एसोसिएशन ने बाबा साहेब की जयंती मनाई
रांची। झारखंड स्टेट सेंट्रल बैंक एससी, एसटी, ओबीसी इंप्लाईज एसोसिएशन
की रांची इकाई के तत्वावधान में शनिवार को हरमू हाउसिंग परिसर में डॉ भीम राव अंबेडकर
जयंती मनाई गई। सेंट्रल बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार मोलू ने कार्यक्रम का
उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि एक बैंकर के पास इतने वित्तीय अधिकार होते हैं कि वे
वंचितों का सहयोग कर सकते हैं। उप क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार बाड़ा ने बाबा साहेब
के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। शाखा प्रबंधक संदीप कुमार चौधरी ने स्वागत किया। एसोसिएशन
के राज्य इकाई के महासचिव करम सिंह मुंडा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन
महादेव टोप्पो और धन्यवाद श्रवण कुमार दास ने किया।

No comments