कोल यूनियन का प्रतिवाद दिवस 16 अप्रैल को
रांची। कोल माइंस वर्कर्स यूनियन (सीएमडब्ल्यूयू) के कार्यकर्ता 16 अप्रैल को प्रतिबाद दिवस मनाएंगे। जेबीसीसीआई यूनियनों के रवैये के विरोध में 17
अप्रैल को धिक्कार दिवस मनाएंगे। यूनियन
के महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कॉमर्शियल माईनिंग की इजाजत
देने के विरोध में जेबीसीसीआई यूनियनों ने 16 अप्रैल को हड़ताल का आह्वान किया था।
उन्होंने हड़ताल बेवजह वापस ले लिया। कहा कि जेबीसीसीआइ यूनियनों का यह रवैया न
सिर्फ निंदनीय है, बल्कि कोयला मजदूरों की भावनाओं के साथ
खिलवाड़ भी है। सीएमडब्ल्यूयू इस रबैया की भर्त्सना करती है। वापस लिए गए
प्रस्तावित हड़ताल की तिथि 16 अप्रैल को सीएमडब्ल्यूयू संपूर्ण कोयला उद्दोग में
कॉमर्शियल माइनिंग के विरोध में प्रतिबाद दिवस मनाएंगे। अगले दिन यानी 17 अप्रैल को
जेबीसीसीआइ के यूनियनों के रवैया के विरोध में धिक्कार दिवस मनाएंगे।

No comments