रांची के जैन भवन में स्थाई प्याऊ का उदघाटन
रांची। राजधानी के हरमू रोड स्थित जैन भवन में स्थाई
प्याऊ का उदघाटन जैन भवन प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सेठी ने किया।
मंत्री धर्मचंद रारा और समन्वयक प्रदीप बाकलीवालन ने बताया कि प्याऊ आधुनिक ढंग से
शुद्धता को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। पानी साफ करने के लिए आरओ और ठंढे पानी
की मशीन लगाई गई है। इसे शुरू हो जाने से गुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध और ठंढा पानी मिल
सकेगा। इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष गोवर्धन
प्रसाद गाड़ोदिया, महावीर प्रसाद सोमानी, पूरणमल सेठी, प्रदीप बाकलीवाल, पदम छाबड़ा,
महेंद्र बड़जात्या, कमल पापड़ीवाल, विमल
छाबड़ा भी मौजूद थे।

No comments