मारवाड़ी समाज ने मतदान के लिए किया जागरूकता
रांची। नगर निकाय चुनाव को लेकर मारवाड़ी समाज के
सदस्यों ने शनिवार को बैठक की। समाज के लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान
किया है। सदस्यों ने कहा कि लोकतंत्र में
पूर्ण आस्था रखते हुए नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। इस दौरान
धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अन्य प्रलोभन से प्रभावित नहीं हो। समाज की महिलाओं से अपील की गई कि
वे मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। बैठक में भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, धर्मचंद जैन रारा, विनय सरावगी, रवि शर्मा, मनोज
बजाज, प्रमोद सारस्वत, पवन शर्मा,
दीपक मारू, चंद्रप्रकाश बागला, प्रकाश बजाज, आनंद गोयल, संजय
शर्मा, शशांक भारद्वाज, अजय बथवाल,
आदित्य सरावगी, मोहित वर्मा उपस्थित थे।

No comments