Video Of Day

Latest Post

अंबेडकर जयंती पर एनएसयूआई ने की गोष्‍ठी


रांची। एनएसयूआई ने सिल्ली प्रखंड के बंता ग्राम के विकास भवन में शनिवार को डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर संगोष्ठी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत ने किया। उन्‍होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय नेता भी थे। सामाजिक भेदभाव, अपमान की जो यातनाएं उनको सहनी पड़ी थीं, उसके कारण वे उसके विरुद्ध संघर्ष करने के लिए संकल्पित हो उठे। आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलने और देश एवं समाज के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करने की जरूरत है। जाति और धर्म आदि के नाम पर आपसी मतभेद कर समाज को टुकड़े में बांटने की नहीं। संगोष्ठी में घनश्याम सिंह मुंडा, रैया सिंह मुंडा, प्रह्लाद मुंडा, गुमन सिंह, सुनील यादव, संतोष, नकुल यादव, बुद्धेश्वर, कपिल अहिर, संदीप, राजेश, मंतोष, जनम, सूरज कुम्हार, दीपक, ठाकुर प्रसाद, उपेन्द्र कुम्हार, प्रह्लाद यादव, नागेन्द्र और अन्य उपस्थित थे।

No comments