एक पखवाड़े में दाल पांच रुपये महंगी
रांची। एक पखवाड़े के भीतर दाल पांच रुपये किलोग्राम
महंगी हो गई है। इस दौरान घी और चीनी कुछ सस्ती हुई है। रांची के मेन रोड के सुजाता
चौक स्थित रघुवंशी स्टोर के संचालक महेंद्र ठक्कर के मुताबिक मसूर और मूंग की दाल
की कीमत में इजाफा हुआ है। मसूर दाल पहले 50 रुपये किलोग्राम थी। यह पांच रुपये किलोग्राम
बढ़कर 55 रुपये किलोग्राम हो गई है। इसी तरह मूंग दाल 70 से बढ़कर 75 रुपये किलोग्राम
हो गई है।
श्री ठक्कर के मुताबिक चना दाल, अरहर दाल और उरद दाल की कीमतें यथावत है। ये क्रमश: 60, 70 और 60 रुपये किलोग्राम
बिक रहे हैं। इस दौरान चीनी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम
की कमी दर्ज की गई है। पहले चीनी 40 रुपये किलोग्राम थी, अभी यह 38 रुपये किलो
बिक रही है। इसी तरह, 500 रुपये किलोग्राम वाली घी अभी 480 रुपये किलो बिक रही है। खाद्य तेलों
की कीमत जस के तस है। अन्य खाद्य सामग्री की कीमत में भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

No comments