Saturday, 19 May 2018

अमन कश्मीर वस्त्रालय का उदघाटन


लोहरदगा। जिले के बड़ा तालाब के नजदीक अमन कश्मीर वस्त्रालय खुला। इसका उदघाटन शनिवार को विधायक सुखदेव भगत ने किया। उन्‍होंने दुकान से खरीदारी भी की। इस अवसर पर उपाध्‍यक्ष रऊफ अंसारी, पूर्व सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलु, मनान खान सहित अन्य मौजूद थे। श्री भगत ने जैनुल अंसारी को बधाई दी। कहा कि लेडीज और किड्स वेयर का अच्छा कलेक्शन यहां मौजूद है।

No comments:

Post a Comment