Saturday, 19 May 2018

रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक


गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को मध्‍य विद्यालय पोबी से जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को नवनिर्मित शौचालय के सदुपयोग के प्रति जागरूक किया गया। शेष शौचालयों का युद्धस्तर पर गुणवत्‍तापूर्ण निर्माण में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के पर बल दिया गया। मुखिया नकुल कुमार पासवान की अध्यक्षता और जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय के संचालन में रैली निकली। यह पूरे ग्राम पंचायत में घूमी। चौक चौराहो पर नुक्कड़ सभा कर स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य, उद्देश्य और कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शौचालय का सदुपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक और उत्प्रेरित किया गया। रैली में स्वच्छता संबंधित नारे लगाए जा रहे थे।

एसबीएम जिला केट्स विशेषज्ञ सुधाकर कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही शरीर स्वस्थ होता है। मुखिया ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में पंचायत स्वच्छता प्रेरक सचिन सौरभ, स्वच्छताग्राही गुड़िया कुमारी, गायत्री देवी, जलसहिया स्मिता सिन्हा, जलसहिया संघ जमुआ प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता, एसएमसी अध्यक्ष गंगाधर पांडेय, प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार चौधरी, पीएलवी सुबोध कुमार साव आदि ने सहयोग किया। ग्राम विकास समिति सचिव नंदकिशोर पांडेय, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सरिता कुमारी, मंजू देवी, मनीष सिन्हा, दिलीप पासवान सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं इसमें शामिल थे।

No comments:

Post a Comment