रांची। कोयला मंत्रालय से आदेश
निकलते ही अनिल कुमार झा ने कोल इंडिया चेयरमैन का पद संभाल लिया। जानकारी हो कि द अप्वांटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट और कोयला मंत्रालय
दोनों ने 18 मई को आदेश जारी किया था। पहले एसीसी ने चेयरमैन की नियुक्ति की मंजूरी
पर मुहर लगाई थी। इसके बाद देर शाम कोयला मंत्रालय ने आदेश जारी किया। मंत्रालय के
अवर सचिव संजीब भट्टाचार्य ने नियुक्ति संबंधी सूचना कोल इंडिया के चेयरमैन को दी।
इसके बाद बिना देर किए श्री झा ने चेयरमैन के पद पर योगदान दे दिया। इससे पहले वह एमसीएल
के सीएमडी के पद पर काम कर रहे थे।
दैनिक झारखंड की खबर पर मुहर
आपके अपने न्यूज वेब पोर्टल
दैनिक झारखंड डॉट कॉम ने इस बारे में पहले ही संकेत दिया था। बीते 16 फरवरी 2018 को
‘कोल इंडिया
चेयरमैन : टेक्नोक्रेट का पलड़ा लग रहा भारी’ इस शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसमें बताया
था कि कोल इंडिया चेयरमैन की रेस में टेक्नोक्रेट का
पलड़ा इस बार भारी लग रहा है। इस दफा कमान उन्हीं के हाथों में सौंपे जाने की उम्मीद
है।
इसपर पढ़े पूरी खबर
http://www.dainikjharkhand.com/2018/02/Coal-India-chairman-Technocrat-looks-overweight.html

No comments:
Post a Comment