Sunday, 20 May 2018

जनसेवक संघ का आंदोलन 25 मई से


रांची। झारखंड राज्य जनसेवक संघ के सदस्‍यों की बैठक रविवार को रांची समाहरणालय स्थित उद्यान परिसर में हुआ। इसमें प्रदेश भर के जन सेवकों ने हिस्‍सा लिया। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि गैर कृषि कार्य के लिए जिलो में हो रही कार्रवाई बेहद ही चिंतनीय है। गोड्डा और चतरा जिला में साजिश के तहत एसीबी द्वारा जनसेवकों की गिरफ्तारी हतोत्साहित करने वाला है। सदस्‍यों ने इस कार्रवाई की निंदा की।

डीडीओ के नाम परिवर्तन पदनाम कृषि प्रसार पर्यवेक्षक करना, जनसेवक को तकनीकी पद मानते हुए 4,200 सौ ग्रेड पे देना, जनसेवकों की वरीयता सूची का प्रकाशन और गैर कृषि कार्य में दंडात्‍म कार्रवाई को अबिलम्ब वापस लेने की मांग सरकार से की गई। गोड्डा और चतरा जिले के प्रकरण में विरोध में सभी जिलों में 25 मई से 1 जून तक काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया गया। मांगे नही माने जाने पर अनिश्चित कालीन राज्यव्‍यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष रामनाथ यादव, संयुक्त सचिव रंजन कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश, विनोद कुमार साव सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment