Sunday, 20 May 2018

खैराबेरा इको रिसॉर्ट ने पर्यटकों को दिया ऑफर


कोलकाता। पुरुलिया स्थित खैराबेरा इको एडवेंचर रिसॉर्ट्स ने पर्यटकों के लिए पैकेजों की घोषणा की है। आमतौर पर गर्मी के महीनों को पुरुलिया तापमान अधिक रहता है। हालांकि प्रकृति के गोद में बसे खैराबेरा सुकून देते हैं। ये खूबियां छुट्टियां बिताने परिवारों के लिए एक उत्कृष्ट स्थान बनाती है। मई में बुकिंग करने वाले भाग्यशाली विजेता खाद्य बिलों पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा उन्‍हें प्रिया सिनेमा में 2 मूवी टिकट पाने का मौका भी मिल सकता है। ग्रीष्मकालीन पैकेज के तहत मई में किए गए बुकिंग के लिए नाश्ते सहित प्रति रात्रि 1,400 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर कमरे उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं। जमशेदपुर और रांची के पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज की पेशकश की गई है। उनके लिए पूरे दिन का पैकेज 1,364 रुपये तय किया गया है।

No comments:

Post a Comment