Monday, 21 May 2018

मौसम विभाग ने दी ओला पड़ने की चेतावनी


रांची। अगले दो से तीन घंटों में राज्‍य के तीन जिलों में ओला पड़ने की आशंका है। इसकी तात्‍कालिक चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। विभाग के मुताबिक दुमका, पाकुड़ और जामताड़ा जिलों में ये हो सकता है। यहां मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवा चल सकती है। इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। हल्‍की बारिश होने की संभावना भी है। एक-दो स्‍थानों पर ओला पड़ने की आशंका भी है। मौसम में बदलाव की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment