Sunday, 20 May 2018

खदान से मजदूरों को निकालने में लगी एनडीआरएफ की टीम


गिरिडीह। पत्‍थर खदान में दबे मजदूरों को बाहर निकालने एनडीआरएफ की टीम घटना स्‍थल पर पहुंच गई है। रेसक्‍यू का काम शुरू कर दिया है। जिले के राजधनवार थाना के करगाली के समीप पत्थर खदान धंसने से दर्जनों लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के वक्‍त खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।
हालांकि खदान में दबे मजदूरों की संख्‍या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कितने लोग दबे है। कम्प्रेशर ट्रक्टर से ड्रिलिंग हो रही थी। बताया जा रहा है कि चाल धीरे-धीरे धंसा और सभी सतर्क हो गए। बावजूद इसके चार लोगों को चोटें आई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सात मजदूर फंसे थे। इनमें से चार को बाहर निकाल लिया गया है।

No comments:

Post a Comment