रांची। सीएमपीडीआई स्पोटर््स प्रमोशन बोर्ड द्वारा 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्थान के खेल मैदान और रबीन्द्र भवन में हो रहा है। इसमें क्रिकेट के प्रशिक्षक रणजी प्लेयर सरफराज अहमद और प्रणव जायसवाल, वॉलीबॉल के प्रशिक्षक समीर विश्वास एवं आनंद कुमार सिंह, बैडमिंटन के प्रशिक्षक विक्टोरिया कुजूर एवं एमएम सिद्धिकी, कैरम के प्रशिक्षक एलबी प्रसाद, एथलेटिक्स और फिजिकल फिटनेस के प्रशिक्षक एनआईएस कोच शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं कामेश्वर रविदास के मार्गदर्शन में बच्चे एवं बच्चियां प्रशिक्षण लेंगी। शिविर में आए बच्चे और बच्चियों ने अपनी रूचि के अनुसार खेल एवं प्रशिक्षण का चुनाव किया। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुुंगेर के स्वामी मुक्तारथ द्वारा योग का अभ्यास भी कराया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment