नई दिल्ली। टोयोटा
किर्लोस्कर मोटर ने सेडान यारिस भारत में पेश किया। ग्राहक अपनी बुकिंग देश भर के
किसी भी टोयोटा अधिकृत डीलरशिप में कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी शुरू हो गई है। एक
देश एक बिक्री मूल्य की रणनीति के आधार पर यारिस
अपने सभी डीलरशिप पर एक ही कीमत पर उपलब्ध है। यह 8,75,000
से 14,07,000 रुपये के बीच है। शोरूम के स्तर पर कीमत देश भर में एक होगी। हालांकि, अंतिम ऑनरोड कीमत
स्थानीय रोड टैक्स और चुंगी के आधार पर अलग हो सकती है। इस साल के शुरू में इंडिया
ऑटो एक्सपो 2018 में पेश नई सेडान चार ग्रेड में मिलती है। इसे 7 स्पीड सीवीटी (कांटीनुअस
वैरिएबल ट्रांसमिशन) या 6 स्पीड एमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन) इंजन में पेश किया गया है, जो आरामदेह, डायनेमिक ड्राइविंग
की पेशकश करते हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक अकिटो ताकीबाना ने
कहा कि टोयोटा हमेशा ऐसी बेहतर कारें पेश करता है, जो सुरक्षा, गुणवत्ता, मजबूती और
विश्वसनीयता में मानक स्थापित करता है। भारतीय कार बाजार बेहद प्रतिस्पर्धी है। समय
के साथ तथा अंतरराष्ट्रीय उत्पादों की जानकारी मिलने से ग्राहकों की प्राथमिकताएं
बदल रही हैं। कार में ग्राहक सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। कंपनी के उप प्रबंध
निदेशक एन राजा ने कहा कि देश भर के ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

No comments:
Post a Comment