Saturday, 19 May 2018

शहीद सीताराम उपाध्‍याय को दी श्रद्धांजलि


गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित प्रज्ञा केन्द्र में शनिवार को शहीद सीताराम उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी तस्वीर पर बैंक ऑफ इंडिया जमुआ बीसी सह संचालक योगेश कुमार पांडेय, ग्राम विकास समिति सचिव नंदकिशोर पांडेय, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, जलसहिया स्मिता सिन्हा, पीएलवी सुबोध कुमार साव आदि ने पुष्पांजलि दी। दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की। मौके पर सरिता कुमारी, मनीष सिन्हा, शंकर राज यादव, राजा कुमार राम, मुकेश यादव, मिथुन राम, सुरेंद्र यादव, विक्रम गुप्ता, गुड़िया देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे। पाकिस्तानी कायरता का सबने निंदा की। उसे सबक सिखाने की मांग भारत सरकार से की।

No comments:

Post a Comment