Sunday, 3 June 2018

ट्रस्ट ने गोपेश महाराज का किया अभिनंदन

रांची। एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने शनिवार को कथा वाचक गोपेश महाराज का अभिनंदन किया। श्री मद्भभागवत महापुराण कथा रातु रोड स्थित श्री रतनलाल जैन स्मृति भवन मेंं चल रहा है। ट्रस्ट के सदस्य गोविन्द अग्रवाल ने महाराज को माला पहनाया।

अध्यक्ष डुगरमल अग्रवाल ने दुशाला, सह-कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल खंडेलवाल ने दुपट्टा, सह-संरक्षक बसंत कुमार गौतम ने पगड़ी पहना कर उनका अभिन्दंन किया। कार्यक्रम में संस्था के सुरेश भगत, राजु अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, मनीष सोनी, बिष्णु सोनी, अजय खेतान, धीरज गुप्ता, आलोक सिंह सहित अन्य उपस्थिति थे।

No comments:

Post a Comment