Video Of Day

Latest Post

मिर्जापुर : मोदी और मैक्रों ने सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 800 करोड रुपये से अधिक की लागत से बने भारत के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का विन्ध्य की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच उद्घाटन किया।  विजयपुर स्थित दादरकला में स्थापित इस प्लांट में पांच लाख 86 हजार 382 प्लेट्स लगाये गये हैं। 75 मेगावाट के इस सोलर प्लान्ट का फ्रासींसी कंपनी इनर्जी सोलर ने निर्माण किया है। इसमें 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयी है। 388 एकड़ क्षेत्रफल में फैले 75 मेगावाट के इस सौर बिजली प्लान्ट के निर्माण में दो वर्ष लगा है। इसमें करीब तीन करोड यूनिट बिजली प्रतिमाह पैदा की जायेगी। दादरकला में स्थापित सौर ऊर्जा प्लान्ट देश की सबसे बड़ी सौर योजना परियोजना है।

इसकी स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) और फ्रांस की एनर्जी सोलर कंपनी की ओर से स्थापित की गई है। इस सौर ऊर्जा के चालू हो जाने के बाद अब हर दिन एक से डेढ़ लाख घरों को रोशन किया जा सकेगा। इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, राज्य के वैकल्पिक ऊर्जामंत्री बृजेश पाठक और वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे। बता दें कि मैक्रों अपने चार दिवसीय भारत दौरे के अंतिम दिन आज वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन किया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 23 देशों के प्रमुखों और 10 मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैक्रों ने आईएसए सम्मेलन का उद्घाटन किया था।

पीएम मोदी अाज इन योजनाओं का करेंगे  शिलान्यास और लोकार्पण 

शिलान्यास योजना -718.87 करोड़ 
1. 54.37 करोड़-लहरतारा से फुलवरिया फोर लेन आरओबी
2. 52.61 करोड़-लहरतारा से फुलवरिया, जेपी मेहता इंटर कालेज आरओबी
3. 34.65 करोड़- लहरतारा फुलवरिया सेन्ट्रल जेल मार्ग चुंगी, वरुणा नदी पर पुल
4. 26.21 करोड़- वरुणा नदी पर कोनिया सलारपुर मार्ग पर कोनिया घाट से पुल
5. 35.71 करोड़- वाराणसी औड़िहार सेक्शन ,वाराणसी गाज़ीपुर मार्ग-20 पर थ्री लेन रेलवे उपरिगामी पुल
6 . 166.14 करोड़- शिवपुर लहरतारा मार्ग फोर लेंन
7.19.07 करोड़- बेला पहाड़िया मार्ग सुंदरीकरण
8. 26.92 करोड़-सारनाथ से मुनारी मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
9. 19.07 करोड़- घरसौना से नियार गोमती नदी के पास वाली मार्ग चौड़ीकरण
 

लोकार्पण योजना- 5572. 04 लाख 

1. 124.97 लाख-पुलिस लाइन में एसटीएफ के अनावासीय-कार्यदायी संस्था ,उत्तर प्रदेश आवास विकास परिसद
2. 150.00 लाख-सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय डिग्री कालेज जक्खिनी, दो क्लास रूम और लैब /राजकीय गर्ल्स डिग्री कालेज डीएलडब्लू 2 क्लास रूम
3. 3916.98 लाख-महमूरगंज मडुआडीह आरओबी, कार्यदायी संस्था ,सेतु निर्माण इकाई
4. 79.11 लाख- लालबहादुर शास्त्रीय चिकित्सालय रामनगर रेनोवेशन
5. 340.00 लाख-राजातालाब तहसील
6. 700.00 लाख- गंगा दर्शन गेस्ट हाउस काशी विश्वनाथ मंदिर कैम्पस
7. 260.98 लाख- कल्लीपुर में नलकूप और पानी टंकी, गांव में पानी कनेक्शन दिया जाएगा

  सुंदरीकरण 
10 . 15.35 करोड़- राजातालाब पुलिस चौकी से कौशल पुर मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
11. 16.87 करोड़- लालपुर चट्टी से भीखमपुर मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
12. 5.97 करोड़- जक्खनी त्रिमुहानी से शहंशाहपुर मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
13. 8.72 करोड़- छित्तूपुर टिकरी से डाफी बाई पास मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
14. 29.12 करोड़- भाऊपुर कलिका धाम  मार्ग चौड़ीकरण  सुंदरीकरण
15. 42.60 करोड़- मोहनसराय से कोटवा अवलेशपुर तक मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
16.4 से 13 करोड़ तक- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में आईटीआई ब्लॉक में प्रिंसिपल फ़्लैट, गेस्ट रूम,गार्ड रूम
17. 2.74 करोड़- सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में पेयजल योजना
18. 3.51 करोड़- बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर, गेट, मालवीय प्रतिमा, सामनेघाट रामनगर पुल /0 .35 करोड़ विश्वनाथ मंदिर लाइटिंग
19. अनुमानित लागत-154.94 करोड़- इंट्रीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर 

No comments