Video Of Day

Latest Post

बीएयू वीसी ने संघ को दिया पत्र, उसमें लिखा ये सब


रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी चार मई से बेमियादी हड़ताल पर जाने वाले हैं। इसके मद्देनजर कुलपति डॉ पी कौशल ने झारखंड शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्‍यों को पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है। वीसी ने लिखा है कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 29 अप्रैल को वे कुलाधिपति सह राज्‍यपाल से मिले। इस क्रम में उन्‍होंने सातवें वेतनमान, एसीपी/एमएसीपी सहित अन्‍य मुद्दों पर उनसे चर्चा की। उन्‍होंने संबंधित विभाग से इस मामले पर शीघ्र बात करने का आश्‍वासन दिया है। कुलपति ने कहा है कि उन्‍होंने कुलपधिपति से अक्‍तूबर 2017 में हुई समीक्षा बैठक के दौरान हुई चर्चा का जिक्र भी किया। वीसी ने संघ के पदधारियों से कहा है कि कुलाधिपति के आश्‍वासन के मद्देनजर वे हड़ताल के निर्णय की समीक्षा कर इसे वापस लें।

उधर, संघ के पदधारियों का कहना है कि बीते एक साल से उन्‍हें आश्‍वासन दिया जा रहा है। हालांकि कार्रवाई नहीं रही है। आम सभा के दौरान कर्मचारियों ने यह बात उठाई थी। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि इस बार आश्‍वासन पर हड़ताल स्‍थगित नहीं करना है। विवि प्रशासन के बात पर उन्‍हें भरोसा नहीं है। कुलाधिपति या राज्‍य सरकार के लिखित आश्‍वासन पर ही हड़ताल वापसी का निर्णय हो सकता है। हड़ताल का निर्णय आम सभा में हुआ था। ऐसे में इसकी वापसी का निर्णय भी वहीं लिया जा सकता है।

No comments