Video Of Day

Latest Post

गैस सिलेंडर की कीमत में आई कमी


रांची। गैस सिलेंडर की कीमत में कमी दर्ज की गई है। नई दर एक मई से प्रभावी है। कंपनी के मुताबिक अनुदान वाली 14.2 किलोग्राम  सिलेंडर की कीमत में दो रुपये की कमी आई है। इस महीने दाम 701.50 रुपये है। पिछले महीने यह 703.50 रुपये कीमत थी। ग्राहकों को मिलने वाली कैश सब्सिडी में भी कमी आई है। पिछले महीने 202.63 रुपये सब्सिडी मिलती थी। इस महीने 200.72 रुपये मिलेगी। बिना अनुदान वाली 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में भी 8.50 रुपये की कमी दर्ज की गई है। पिछले महीने यह 1,267.50 रुपये में मिल रहा था। इस महीने यह घटकर 1,259 रुपये हो गया। नई दर पूरे झारखंड में प्रभावी है।

पटना में गैस सिलेंडर की कीमत में एक रुपये की कमी दर्ज की गई है। पिछले महीने ग्राहकों को 14 किलोग्राम वाला सिलेंडर 735 रुपये में मिल रहा था। मई में उन्‍हें यह 734 रुपये में मिलेगा। पहले सब्सिडी 241.67 रुपये मिल रहा थी। अब 240.72 रुपये मिलेगी। इसी तरह 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1,318.50 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1,327 रुपये में मिल रहा था।

No comments