Video Of Day

Latest Post

धन का लोभ देकर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन

रांची। हिन्दू जागरण मंच ने अनगड़ा ब्लॉक मैदान में जनजातीय युवा सम्मेलन का आयोजन कियाकार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और हिन्दू जागरण मंच के झारखंड और बिहार के संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार थे। उन्‍होंने कहा कि समाज के गरीब पिछड़े आदिवासी और दलितों को धन का लोभ देकर धर्म परिवर्तन कराया गया। इस मामले में हिन्‍दू समाज को जागने की जरूरत है। इसमें देरी करने से भारत से सनातन धर्म खत्‍म हो जएगा। हिन्‍दू जागरण मंच का ध्‍येय कभी किसी को अपमानित करना या समाप्‍त करना नहीं है। आत्‍मरक्षा का अधिकार संविधान ने भी दिया है। विश्‍व की पुरानत संस्‍कृतियों से हम सीख सकते हैं।
डॉ कुमार ने कहा कि धर्म परिवर्तन एक निजी मामला है। मंच किसी के निजी मामले में दखल नहीं देता है। हालांकि भोले-भाले आदिवासी, गरीब और दलितों का धर्म परिवर्तन करने पर मंच शांतिपूर्ण आंदोलन जरूर करेगा। किसी भी हालत में इस तरह की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर जिला संयोजक सुशील कुमार महतो, बालिका देवी, महानगर अध्‍यक्ष सुजीत सिंह, कार्यकर्ता अनुरागिणी, प्रखंड संयोजक शिवचरण मुंडा, बालमनी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राम सहित अन्‍य मौजूद थे। मंच संचालन गणेश पातर ने किया।

No comments