Video Of Day

Latest Post

कठोर परिश्रम कर विद्यालय का नाम रौशन करने की सीख

रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह 24 फरवरी को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री सूरज शर्मा और प्राचार्या (जूनियर विंग) श्रीमती रश्‍म‍ि बक्‍शी ने किया। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गान और कक्षा XI-B1 की जानवी ने स्वागत किया। कक्षा बारहवीं की भानवी एवं अनीषा ने विद्यालय के अपने अनुभव बताए। बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
चेयरमैन डॉ एसबीपी मेहता ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जूनियर विंग की प्राचार्या ने कठिन परिश्रम कर अपना, परिवार और विद्यालय का नाम रौशन कर विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य सूरज शर्मा ने विद्यार्थियों को उन्हें कठोर परिश्रम कर विद्यालय का नाम राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर रौशन करने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं को अपनी कमियों और त्रुटियों को दूर करते हुए ईमानदारी एवं निष्‍ठा से समर्पित होकर अध्ययन कर परीक्षा में सर्वोत्कृष्‍ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि समय-सारिणी का दृढ़ता पूर्वक पालन नियमित अध्ययन और आत्मविश्‍वास से ही सर्वोत्कृष्‍ट प्रदर्शन संभव है।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर वरिष्‍ठ शिक्षक एस प्रधान और आरके झा ने परीक्षा की समुचित तैयारी की सलाह दी। छात्र-छात्राओं को विद्यालय की हेड गर्ल आयुशी प्रसाद और हेड ब्वाय दीपक कुमार ने भी संबोधित किया। बहुत से विद्यार्थी भावुक भी दिखे।
इस अवसर कक्षा XII-B2 के अनिकेत कुमार को मिस्टर आइकॉनिक एवं XII-H की आयुशी प्रसाद को मिस आइकॉनिक के रूप में चयन किया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया। अन्त में XI-B1 की छात्रा अंजली ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन XI-F की छात्रा दीपा किरण तिर्की, XI-B1 की सृष्टि केशरी और XI-H के छात्र अमन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में ए फातिमा, सुशमा प्रसाद, रौली, सुश्री श्‍वेता गुहा, केआर झा, मनोज कुमार, हरितेश कुमार, प्रकाश वीर, एके श्रीवास्तव, जीवन कुमार के साथ-साथ विद्यालय के शिक्ष्‍ाक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments