Video Of Day

Latest Post

नए सदस्‍यों को चैंबर में सदस्‍यता प्रमाण पत्र दिया

रांची। झारखंड चैंबर ने गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, जमशेदपुर, रांची में 299 नए सदस्‍य बनाए हैं। उन्‍हें सदस्‍यता प्रमाण पत्र दिया गया। महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि सदस्‍य चैंबर के स्‍तंभ के जैसे हैं। इस दौरान नए सदस्‍यों को चैंबर के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया। मौके पर सह सचिव अश्विनी राजगढि़या, विकास विजयर्गीय, अमित किशोर, अमित शर्मा सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments