Video Of Day

Latest Post

श्‍याम मंडल के रंगीला फाल्‍गुन महोत्‍वस पर निकली शोभा यात्रा

रांची। श्री श्‍याम मित्र मंडल, रांची के रंग रंगीला फाल्‍गुन महोतसव के पहले दिन श्री श्‍याम प्रभु की अससारी नगर भ्रमण निकाली गई। दोपहर एक बजे ब्राह्मण धर्मशाला स्थित सालासार मंदिर से श्रृंगारित रथ निकाला गया। इससे पहले विधि विधान से निशान पूजन और बाबा श्री श्‍याम की आरती उतारी गई। बाबा के अवसारी के आगे श्‍याम मंडल के पांच सदस्‍य श्री गणेशश्री हनुमानश्री शंकरराणी सती दादी और श्‍याम प्रभु का घ्‍वजा लेकर चल रहे थे।
इन देवताओं की ध्‍वजाओं की सेवा श्‍याम सुंदर शर्मानारायण मुरारकाप्रताप मोदीविकास मोदीसाकेत ढांढनियां कर रहे थे। अवसारी संग 501 श्री श्‍याम ध्‍वजा भक्‍तों के हाथों में थी। श्रद्धालु भजन गायकों के साथ बाबा की जय जयकार करते और नाचते-गाते चल रहे थे। सभी निशान विभिन्‍न मार्गों से होते हुए हरमू रोड स्थित निज मंदिर पहुंचा। वहां श्री खाटू श्‍याम जी में बाबा की महाआरती के साथ समाप्‍त हुआ।
रथ पर मंडल के सदस्‍य कृष्‍ण कुमार अग्रवाल और सुरेश सरावगी श्रद्धालुओं को आरती पूजन कराते और प्रसाद वितरण करते रहे। शोभा यात्रा का संचालन हरि पेड़ीवालसुरेश सरावगीकृष्‍ण अग्रवालगोपाल मुरारकाअशोक लाडि़याराजेश ढांढनियाराजेश चौधरीगौरव अग्रवालप्रवीण सिंघानियांविष्‍णु चौधरीसूरज लोधासलज अग्रवालसंजय सर्राफ, आनंद शर्मा कर रहे थे। 

No comments