Video Of Day

Latest Post

रिनपास के पूर्व निदेशक गिरफ्तार

रांची। राजधानी के कांके स्थित मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य अस्‍पताल रिनपास के पूर्व प्रभारी निदेशक डॉ अशोक नाग को एसीबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनपर संस्‍थान में भ्रस्टाचार का आरोप है। डॉ नाग यहां अधीक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। जानकारी हो कि संस्‍थान में भ्रष्‍टाचार के मामले में पहले से मामला कोर्ट में चल रहा है। इसमें एक पूर्व निदेशक, पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, पूर्व स्‍वास्‍थ सचिव तक पर आरोप लगा हुआ है। 

No comments