Video Of Day

Latest Post

बीएयू में शुरू हुई वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 27 फरवरी से शुरू हुई। इसका उदघाटने कुलपति डॉ परविन्दर कौशल ने किया। इस अवसर पर रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय मैदान में कबड्डी स्पर्धा हुई। इसमें थर्ड ईयर के छात्रों ने ईटर्नशीप छात्रों को पराजित किया। कैरम और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कृषि और वानिकी संकाय में भी इंडोर प्रतियोगिता हुई। डॉ सुशील प्रसाद को प्रतियोगिता का कन्वेनर और डॉ एमएस मल्लिक को को-कन्वेनर बनाया गया है
कृषि संकाय के डॉ नीरज कुमार, पशुचिकित्सा संकाय के डॉ प्रवीण कुमार और वानिकी संकाय के डॉ ज्योतिष केरकेट्टा खेल-कूद के प्रभारी होगें। ट्रेक फील्ड प्रतियोगिताओं का संकायवार आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार माह में होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हैदराबाद के स्पीक मैके के वारसी ब्रदर्श ने सूफी कब्वाली पेश की। इस अवसर पर कुलपति के साथ-साथ अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
उदघाटन समारोह में कुलपति ने छात्र-छात्राओं को प्रतिर्स्पधाओं को खेल की भावना से खेलने पर बल दिया। बेहतर स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के लिए खेल-कूद की महत्ता पर प्रकाश डाला। मौके पर डॉ अरूण प्रसाद, डॉ राघव ठाकुर, डॉ महादेव महतो, डॉ डीएन सिंह, डॉ एमपी सिन्हा, डॉ बीके राय, डॉ एमएस मल्लिक, डॉ एमपी गुप्ता, डॉ कौशल कुमार, अवधेश सिंह, शंकर साहू भी मौजूद थे।

No comments