Video Of Day

Latest Post

"प्रधानमंत्री का चुनाव संपन्न ''

रांची। शनिवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय पंडरा में सत्र -2018 -19 के लिए प्रधानमंत्री पद का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से मतदान के माध्यम से संपन्न हुआ। विद्यालय में नामांकित कुल 925 छात्र- छात्राओं द्वारा सर्वसम्मति से चयनित 250 बाल सांसदोमें से 215 बाल सांसदों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के सदस्यों एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा किए गए गुप्त मतदान के माध्यम से चुनाव कार्य संपन्न हुआ। 
 
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के बाल -सांसदों द्वारा प्रस्तावित एवं प्रधानमंत्री पद के तीनों उम्मीदवार सुश्री रंगोली गुप्ता, सुश्री खुशरूबा परवीन एवं सुश्री पूजा रावत द्वारा सभी सांसदों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। तीनो उम्मीदवारों ने विद्यालय की बेहतर व्यवस्था एवं बच्चों के हित में बेहतर काम करने का संकल्प दोहराते हुए उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्धारित चुनाव पद्धति के तहत बारी बारी से चयनित कुल 215 बाल सांसद एवं ऊपर वर्णित सदस्यों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने मतपत्र का उपयोग करते हुए अपनी पसंद के प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लगाते हुए मतदान पेटी में अपना मत डाला।
 
कुल 229 मत डाले गये। जिसमे से 7 मत तकनीकी कारणों से अवैध करार दिये गये। पूरे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत मतों की गिनती के आधार पर कुल 222 वैध मतों में से सर्वाधिक 140 वोट प्राप्त करने वाली वर्ग सप्तम की छात्रा सुश्री खुशरुबा परवीन को अगले सत्र 2018 -19 के लिए प्रधानमंत्री पद हेतु विजयी होने की घोषणा की गई ।कुल 58 मत प्राप्त करने वाले सुश्री रंगोली गुप्ता को उपप्रधानमंत्री 1 एवं 24 मत प्राप्त करने वाली सुश्री पूजा रावत को उप प्रधानमंत्री 2 पद के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। 
 
आज के मतदान प्रक्रिया के संचालन हेतु पीठासीन पदाधिकारी ,मतदान पदाधिकारी 1 एवं 2, तीनों उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं एवं रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका में विद्यालय के बाल सांसदों में से अधिकृत 7 सदस्यों को इस कर्तव्य हेतु सर्वसम्मति से नामित किया गया था। रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री काजल कुमारी, पीठासीन पदाधिकारी- सुश्री शुभांगी पाठक, मतदान पदाधिकारी 1- कल्याणी कुमारी ,मतदान पदाधिकारी द्वितीय- नीतू चौधरी एवं अभिकर्ता के रूप में सुश्री प्रियंका दुबे , दुर्गेश प्रजापति एवं राहुल कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। चुनाव समापन उपरांत वर्तमान संसदीय सत्र के प्रधानमंत्री सुश्री कल्याणी कुमारी एवं उप प्रधानमंत्री सुश्री कुमारी निधि सिंह एवं अनु कुमारी द्वारा तीनों चयनित प्रधानमंत्री -उपप्रधानमंत्री पद पर चयनित एवं विजयी उम्मीदवारों को पुष्प की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया ।
 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लोकतांत्रिक पद्धति से कराई गई चुनाव प्रक्रिया में पहली बार मतदान कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं एवं समिति के सदस्यों के मन में गजब का उत्साह दिखा। पूर्ण अनुशासनिक तरीके से पंक्तिबद्ध होकर भारतीय लोकतंत्र के चुनाव पद्धति के सारे नियमों काअनुसरण करते हुए विद्यालय परिवार ने नए सत्र के लिए प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री का चयन पूरा कर लिया है। वार्षिक परीक्षा उपरांत 30 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा एवं इस सत्र की समाप्ति तिथि ,31 मार्च 2018 को विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित बाल संसदीय मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं पांच हाउसों के कप्तान और उपकप्तान को तथा विद्यालय स्तर पर गठित की जाने वाली स्वच्छता समिति, पर्यावरण समिति, सद्भावना समिति विज्ञान अकादमी एवं पुस्तकालय समिति के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। 
 
वर्तमान संसदीय मंत्रिमंडल द्वारा उन्हें विधिवत कार्यभार सौंपा जाएगा ।आज के दिन नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सुश्री खुशरुबा,उप प्रधानमंत्री सुश्री रंगोली गुप्ता एवं उप प्रधानमंत्री सुश्री पूजा रावत को प्राचार्य श्री अशोक सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की ओर से ढेर सारी बधाइयां दी गई एवं उनके नेतृत्व में विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास का विश्वास अभिव्यक्त किया गया।



No comments