ढाई किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
हंटरगंज। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को मिली सूचना के आधार पर शनिवार को हंटरगंज थाना पुलिस ने ढाई किलो अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपित भागने में सफल रहे। चारों तस्करों के खिलाफ हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोसाईडीह बैंक ऑफ इंडिया के पास अफीम के साथ चार युवक यात्री बस के इंतजार में खड़े हैं। एसपी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए वहां के पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें थाना प्रभारी माइकल मरांडी एवं अन्य कनीय पुलिस अधिकारी शामिल थे। छापेमारी दल मौके पर पहुंची। लेकिन इसी बीच तीन युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए। वहीं एक युवक अफीम के साथ धर दबोचा गया।
गिरफ्तार तस्कर ¨पटू कुमार गिद्धौर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार तीनों युवकों की पहचान कर ली गई। वह तीनों भी गिद्धौर के रहने वाले हैं। इसमें केदार दांगी का पुत्र मोती कुमार, प्रदीप दांगी का पुत्र पवन कुमार और चरण दांगी का पुत्र राजू दांगी का नाम शामिल है। इन चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर ¨पटू कुमार गिद्धौर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार तीनों युवकों की पहचान कर ली गई। वह तीनों भी गिद्धौर के रहने वाले हैं। इसमें केदार दांगी का पुत्र मोती कुमार, प्रदीप दांगी का पुत्र पवन कुमार और चरण दांगी का पुत्र राजू दांगी का नाम शामिल है। इन चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

No comments