यूपी के कई जिलों में एटीएस ने मारे छापे, 10 हिरासत में
कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के रीवा में टेरर फंडिंग का मामला सामने आया था। यहां पूछताछ और पड़ताल के बाद टेरर फंडिंग के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े पाए गए। निशानदेही पर एटीएस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर और प्रतापगढ़ जिलों में छापेमारी की। एटीएस की टीम ने गोरखपुर में मोबाइल फोन के थोक व्यापारी से जुड़ी फर्म नईम ऐंड संस के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। व्यापारी की तीन बड़ी दुकानें हैं। एटीएस ने तीनों में छापेमारी की और जांच के बाद उन्हें सील कर दिया।
यहां छापेमारी के दौरान 50 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही एटीएस ने यहां से कई लैपटॉप, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस मामले में फर्म के मालिक नईम अहमद के दो पुत्रों नसीम और बॉबी को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने खोराबार और शाहपुर इलाके से भी तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों को जांच एजेंसी गोपनीय जगह पर पूछताछ के लिए ले गई है।

No comments