Video Of Day

Latest Post

कांके के बीड़ी श्रमिकों को मिला आवास

रांची। कांके प्रखंड के 39 बीड़ी मजदूरों को आवास मिला है। बाढू पंचायत के नवाडीह में इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसका शिलान्‍यास सोमारी देवी और मुन्‍नी देवी ने पांच मार्च को किया। आवास निर्माण बोड़ेया के बिरसा समाज विकास कल्‍याण समिति संग्रामुपर द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार सज्‍जाद अंसारी ने बताया कि इसकी पहली किेस्‍त 37,500 रुपये केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालाय की ओर से दिया गया। यह राशि उनके बैंक खाते में दिया गया है। शिलान्‍यास कार्यक्रम में समिति के अध्‍यक्ष मुन्‍ना उरांवसचिव इदरीश अंसारी सहित श्‍यामनाथ महतोमहावीर उरांव, अनिल कुमार असुरअर्जुन मुंडाराजनाथ महतोअशोक महतोराजो देवीलक्ष्‍मी नारायण महतोहसन अंसारी सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments