Video Of Day

Latest Post

प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्‍यू में बोनांजा ऑफर


रांची। मारूति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर के रांची स्थित ट्रू वैल्‍यू में मार्च बोनांजा ऑफर चल रहा है। इसके तहत एक लक्‍की ड्रा होगा। ट्रू वैल्‍यू बिजनेस हेड सुखबीर सिंह ने बताया कि ऑफर 31 मार्च तक है। इस अवधि में प्रीओंड कार खरीदने वालों के बीच ड्रा होगा। पहले विजेता को यूज्‍ड नैनो, द्वितीय को माइक्रोवेब ओबेन, तृतीय को एमआई का स्‍मार्ट फोन, चौथे को टाटा इनफलेटर और पांचवें को वेक्‍यूम क्लिनर दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि गाडि़यों के हर मॉडल पर 30 हजार तक की छूट, नाम ट्रांसफर की सुविधा दी जा रही है। जीएसटी का वहन भी कंपनी करेगी। वर्तमान में ट्रू वैल्‍यू में सभी कंपनियों के 250 गाडि़यों का स्‍टॉक है।

No comments