सीसीएल अस्पताल में मुफ्त जांच करेंगे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राठी
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी रांची
स्थित सीसीएल के गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राजीव
राठी 17 मार्च को नि:शुल्क जांच करेंगे। उस दिन सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक लोग उनसे
दिखा सकते हैं। उन्हें चिकित्सकीय सलाह देंगे। डॉ राठी दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी में कार्यरत
हैं। कंपनी के जनसंपर्क प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि कोल इंडिया चेयरमैन सह कंपनी
के सीएमडी गोपाल
सिंह की पहल कायाकल्प मॉडल के अंतर्गत यह सेवा शुरू की गई
है। हृदय संबंधित रोग से ग्रसित मरीज इस चिकित्सा शिविर में आ सकते हैं। इस चिकित्सीय सलाह का सभी झारखंडवासी लाभ उठा सकते हैं। मरीज के पास यदि पुराने ईलाज की रिपोर्ट/जांच के पेपर हो तो उसे अवश्य अपने साथ लाये।

No comments