कोल इंडिया में मानकीकरण समिति का गठन
रांची। कोल
इंडिया एपेक्स कमेटी की बैठक कोल इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सिंह की
अध्यक्षता में रविवार को हुई। एटक के लखनलाल महतो ने बताया कि इसमें मानकीकरण
कमिटी का गठन किया गया। कमेटी में चारों कोल फेडरेशन (एटक, बीएमएस, एचएमएस और सीटू) से एक-एक प्रतिनिधि को रखा गया। सभी अनुषंगी कंपनियों के निदेशक
कार्मिक इसके सदस्य होंगे। कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरपी श्रीवास्तव को सचिव
बनाया गया है। कमेटी के अध्यक्ष एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा हैं। ये कमेटी कोयला
कामगारों के लंबित मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
खान दुर्घटना में मृत्यु
होने पर अब ठेका मजदूर को भी 5 लाख रुपये एक्सग्रेसिया देने पर सैद्यांतिक सहमति बन
गई है। इसके बोर्ड से पास कराने की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। बीसीसीसीएल के पीआर
ट्रामर के वेतन संरक्षण सहित कई निर्णय लिए गए। बैठक में सभी कंपनियों के सीएमडी सहित कई अधिकारी उपस्थित
थे। यूनियन की तरफ से एटक के रमेंद्र कुमार,
बीएमएस के डॉ बीके राय, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय और
सीटू के डीडी रामानंदन उपस्थित थे। एपेकस
की अगली बैठक 21 अप्रैल को होगी।

No comments