Video Of Day

Latest Post

बसंत मेले में मिलेगी कई सामग्री


रांची। मारवाड़ी महिला मंच के तत्‍वावधान में तीन दिवसीय बसंत मेला रांची के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में लग रहा है। यह 27 से 29 मार्च तक चलेगा। इसका उदघाटन मंगलवार को खादी बोर्ड के अध्‍यक्ष संजय सेठ करेंगे। मेले की संयोजिका रूपा अग्रवाल और अध्‍यक्ष नीरा बथवाल ने सोमवार को प्रेस को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि मेला सुबह 10.30 बजे से शाम सात बजे तक चलेगा। प्रवेश शुल्‍क 5 रुपये है। मेले की सह संयोजिका अलका सरावगी, अनुसूया नेवटिया ने बताया कि इसमें 50 स्‍टॉल लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्‍य काम करने और आत्‍मनिर्भर होने का जज्‍बा रखने वाली महिलाओं को एक मंच उपलब्‍ध कराना है।

शाखा सचिव रेखा अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अन्‍नु अग्रवाल ने बताया कि तरह-तरह के नए डिजाईन में लड़की और महिलाओं के कलात्‍मक परिधान मिलेंगे। इंब्रायडरी वर्क, एप्‍लीक वर्क, लेस वर्क, चिकन वर्क और ट्रांसफर वर्क में पारंगत महिलाएं एक्‍सक्‍लूसिव डिजाईनों को भी प्रस्‍तुत करेगी। तरह-तरह के सजावट के समान, श्रृंगार सामग्री, बेडशीट, टेबुल कवर आदि भी मिलेंगे। घर में बनाई गई खाद्य सामग्री भी उपलब्‍ध होगी। उन्‍होंने बताया कि रांची सहित हैदराबाद, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, कोलकाता, बोकारो, गिरिडीह आदि जगहों से महिला उद्यमी आ रही हैं। इस अवसर पर मंच की कई अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद थीं।

No comments