Video Of Day

Latest Post

निजी निवेश कंपनी पर एनआईए का छापा


रांची। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक निजी निवेश कंपनी के रांची स्थित कार्यालयों पर छापा मारा है। कंपनी पर नक्सलियों के लिए पैसा जमा करने का आरोप है। एजेंसी ने 'विकास म्युचुअल बेनीफिटके रांची में संदीप टावर में छापेमारी की है। इसी तरह बेड़ो स्थित कार्यालयों को भी खंगाला है। जानकारी के मुतातिक यह कार्रवाई शुक्रवार और शनिवार की की गई। इस क्रम में एजेंसी को दो लैपटॉपदो सीपीयूएक पेन ड्राइव के साथ बड़ी संख्या में कंपनी द्वारा किए गए वित्तीय लेन-देन से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए। यह सब फिलहाल एनआईए के कब्जे में हैं। जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई एनआईए करेगा।

No comments