Video Of Day

Latest Post

आईआईआरएस के नि:शुल्‍क पाठयक्रम में ले नामांकन


रांची। देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) द्वारा आउटरीच प्रोग्राम के तहत कम समय का नि:शुल्‍क पाठयक्रम शुरू किया गया है। यह विद्यार्थियों, विशेषकर प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और वानिकी विषयों के छात्र-छात्राओं के लिए है। पाठयक्रम के को-ऑर्डिनेटर और बीएयू वैज्ञानिक डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि जंगल की आग के प्रबंधन के लिए जियोइन्फार्मेटिक्स संबंधी एक सप्ताह का पाठयक्रम दो से छह अप्रैल तक चलेगा। जल संसाधनों में रिमोट सेंसिंग और ज्योग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम के प्रयोग विषय पर 12 दिनों का पाठयक्रम होगा। यह 16 से 27  अप्रैल तक चलेगा। यह पूरी तरह नि:शुल्‍क है। इसकी कक्षाएं बीएयू के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग में पाठयक्रम अवधि के दौरान शाम चार बजे से से 5.30 बजे तक चलेगी। इच्छुक विद्यार्थी पाठयक्रम समन्वयक डॉ अग्रवाल के फोन नंबर 9431222937 पर से संपर्क कर 15 मार्च तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

वेटनरी कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 6 मई को
देश के मान्यता प्राप्त पशुचिकित्सा महाविद्यालयों में अखिल भारतीय कोटा की 15 प्रतिशत यूजी सीटों पर नामांकन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) – 2018 के माध्यम से होगा। इच्छुक छात्र-छात्राओं को इसके लिए केन्द्रीय माद्यमिक शिक्षा पर्षद (सीबीएसई) द्वारा 6 मई को आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा में शामिल होना होगा। बीएयू के कुलपति डॉ परविन्दर कौशल ने बताया कि भारतीय पशुचिकित्सा परिषद (वीसीआई) नामांकन के लिए इसी मेधा सूची का प्रयोग करेगा।

No comments