पलामू: जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा से एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी
पलामू। रामनवमी जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर ड्रोन कैमरा से एक एक व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी। हुसैनाबाद मे रामनवमी का जुलूस 26 मार्च को है। उससे पहले हूसैनाबाद मे एसडीओ कुंदन कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व मे जवानो ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ड्रोन कैमरे को भी चलाया गया। ड्रोन कैमरा के माध्यम से सभी गतिविधयों को रिकॉड् किया जायेगा। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह, थाना प्रभारी रास बिहारी लाल समेत बड़ी संख्या मे पुलिस के जवान शामिल थे।

No comments