विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने खुद पहुंचे डीपीएस के प्रिंसिपल
रांची। सीबीएसई के दसवी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को हिंदी का पेपर है। रांची
के डीपीएस का सेंटर विवेकानंद स्कूल में पड़ा है। सेंटर पर अभिभावक अपने-अपने बच्चों
को छोड़ने आए थे। वहीं सेंटर के गेट के पास शिक्षकों के साथ डीपीएस के प्रिंसिपल डॉ
राम सिंह खुद खड़े थे। वह विद्यार्थियों का हौसला बढ़ा रहे थे। बताते चलें कि राजधानी
के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में डीपीएस का नाम भी शामिल है।

No comments