Video Of Day

Latest Post

कोयला उद्योग में 16 अप्रैल को हड़ताल


रांची। कोयला उद्योग में 16 अप्रैल को हड़ताल होगी। यह निर्णय चार मार्च को केंद्रीय श्रमिक संगठनों को कोल फेडरेशन की दिल्‍ली में हुई बैठक में हुआ। इसमें भारतीय मजदूर संघ, एटक, एचएमएस और सीटू के प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया। बैठक में सरकार द्वारा कोयला उद्योग में कॉमर्शियल कोल माइनिंगशुरू करने की घोषणा पर विचार-विमर्श हुआ। चारों श्रमिक प्रतिनिधियों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया। इसके विरोध में 16 अप्रैल को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया।

चारों संगठनों ने सरकार से कोयला उद्योग में कॉमर्शियल माइनिंग के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की। श्रमिक प्रतिनिधयों ने इंटक सहित सभी श्रमिक संगठन और कर्मियों से हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की। बैठक में बीएमएस के डॉ बीके राय, ब्रजेंद्र कुमार राय, वाईएन सिंह, एटक के रमेंद्र कुमार और आरसी सिंह, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय और सीटू के डीडी रामानंदन मौजूद थे।

No comments