एक घंटे में तीन लाख लाइक्स मिले सनी के फोटो को
मुंबई। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी
लियोनी जुड़वा बच्चों की मां बनी है। इसके साथ ही अब वह तीन बच्चों की मां बन गई
हैं। उसने इंस्टाग्राम पर अपने पूरे परिवार की तस्वीर साझा की है। इसमें सनी के पति डेनियल वेबर, गोद ली
गई बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर दिख रहे हैं। सनी
लियोनी के जुड़वां बेटों का जन्म कुछ हफ्ते पहले ही हुआ है। सनी के दुनिया भर में चाहने
वाले हैं। यही कारण है कि सनी की इस तस्वीर को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं
लगा। मात्र एक घंटे में इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

No comments