Video Of Day

Latest Post

हनुमान जयंती पर सजाया गया सभागृह को


रांची। राजधानी के अग्रेसन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में हनुमान जयंती 31 मार्च को उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रजत सिंहासन पर विराजमान वीर हनुमान की प्रतिमा को सुबह में गंगाजल मिश्रित सुगंघित जल से स्नान कराया गया। इसके बाद नवीन वस्त्र पहनाए गए। बजरंग बली के सभागृह को कोलकाता से आये कारीगरों ने सजाया। बजरंग बली को स्वर्ण आभूषण से अलंकृत किया गया। साथ ही विभिन्न रंगों के पुष्पहार पहनाये गये। मंदिर में स्थापित श्री श्याम प्रभु और शिव परिवार को भी इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया।

रात 8:30 बजे से संगीतमय भजनों का कार्यक्रम हुआ। बजरंग बली के भजनों पर भक्तगण झूमते रहे। इस अवसर पर हनुमानजी को बाल भोग के अलावा विभिन्न प्रकार के मिष्ठान और फलों के साथ विशेष रूप से तैयार रोट और गुड़़ चना का भोग लगाया गया। सुबह से हनुमान जी के दर्शनों के लिए भक्त आने लगे थे। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मंडल के सुरेश चंद्र पोद्दार, गोपी कृष्ण ढांढनियां,  चंद्र प्रकाश बागला, ज्ञान प्रकाश बागला, राजेश सारस्वत, राकेश शर्मा, धीरज बंका , विकास पड़िया, अंकित मोदी,  महेश सारस्वत भी मौजूद थे।

No comments